लघु व्यपार एसोशिएसन का विस्तार

 *हरिद्वार* 19 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)    भूपतवाला, खड़खड़ी, सुखी नदी, हिल बाईपास मार्ग इत्यादि क्षेत्रों में फुटकर फ्रूट-सब्जी  विक्रेता रेडी पट्टी के लघु व्यापारियों को संगठित कर लघु व्यापार एसो. की एक नई इकाई का गठन करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने अध्यक्ष दिलीप कुमार, महामंत्री सुखबीर सिंह, कोषा अध्यक्ष रवि कुमार, प्रभारी को नियुक्त कर अंग वस्त्र देकर लघु व्यापार एसो. की और से स्वागत किया। सुखी नदी, खड़खड़ी लघु व्यापार एसो. की इकाई का उद्देश्य राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार यातायात जिन क्षेत्रों में बाधित ना हो नगर निगम के सर्वे के अनुसार छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित कर फुटकर फ्रूट सब्जी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में लघु व्यापारियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिला कर क्रियान्वित कराना है।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को ज्यादा से ज्यादा संगठित कर लघु व्यापारियों को  भारतीय संविधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक कर राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित करना मेरा लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा कुंभ मेला 2021 को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर पूर्व के प्रस्तावित सभी वेंडिंग जॉन में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को युद्ध स्तर पर समाहित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा खड़खड़ी, भीमगोड़ा, नई बस्ती, भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों के चिन्हित वेंडिंग जॉन में लगभग 600 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को 2018 के सर्वे के नियम अनुसार राज्य सरकार के संरक्षण में समाहित व लाभान्वित किया जाना है लेकिन नगर निगम की लापरवाही व सुस्त रवैये के चलते बीते 15 सालों में लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली की दरकार है।


इस अवसर पर नवनियुक्त खड़खड़ी, सुखी नदी, भूपतवाला लघु व्यापार इकाई अध्यक्ष दिलीप कुमार, सुखबीर सिंह, रवि कुमार प्रभारी ने संयुक्त रूप से कहा लघु व्यापार एसो. की विचारधारा को रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बीच पहुँचना हमारा मिशन रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आए दिन अतिक्रमण के नाम पर खड़खड़ी, भूपतवाला इत्यादि क्षेत्रों के गली मोहल्लों में फ्रूट सब्जी बेचने वाले लघु व्यापारियों को उत्पीड़ित किया जाता रहा है, अब नगर निगम प्रशासन योजनाबद्ध तरीके से उत्तरी हरिद्वार के समस्त क्षेत्रों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाना न्याय पूर्ण होगा।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. की नई इकाई के गठन में सम्मलित हुए विनोद, पुनीत कश्यप, दिनेश कुमार, नाथूलाल, अशोक, रामप्यारे, रमेश पंत, बृजेश, घनश्याम, श्याम सिंह, सनी, संजू, वीर सिंह, राजकुमार, रविन्द्र कुमार, राजू, दीपक, अमरपाल कश्यप, रामदास यादव, हरि सिंह, रिज़वान, राधेश्याम, राजबीर, राम सिंह, धीरज, पप्पू, परदुम, मुस्तफा आलम, राजपाल सिंह, विनय कुमार, धनपाल यादव, सोनू कुमार, राधे रावत, मुन्ना, राजीव, सुमित, अरुण कुमार, मनोज कुमार, देशराज, सहजराम आदि शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...