लघु व्यापार एशोसिएशन का विस्तार

 *हरिद्वार,*2 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  रेडी-पटरी, हाथ-ठेली, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों का सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के लघु व्यापारियों को संगठित कर बस अड्डा, रेलवे स्टेशन लघु व्यापार एसो. की पुनः इकाई का गठन किया। जिसमें अध्यक्ष लालचंद कश्यप, महामंत्री विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष भोला यादव, उपाध्यक्ष एहसान मंसूरी, संयोजक विकास प्रजापति, संरक्षक कमलनयन, सतीश अग्रवाल, रमेश कुमार को नियुक्त किया। सभी नवनियुक्त उपस्थित पदाधिकारियों को प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा माल्यार्पण कर लघु व्यापार एसोसिएशन की और से स्वागत किया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बस अड्डा, रेलवे स्टेशन के सौन्दर्यकरण की योजनाओं में सम्मलित कर नगर निगम में रेलवे प्रशासन को वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्यायसंगत होगा। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी सर्वजनिक स्थलों गुरुद्वारे, मंदिर, मस्जिद, गंगा के घाटों की 100 मीटर की दूरी पर फुटपाथ के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संरक्षित करने की योजनाएं है, लेकिन नगर निगम की उदारता के चलते रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के संरक्षण की दरकार है। उन्होंने यह भी कहा यदि रेलवे स्टेशन, बस अड्डे के लघु व्यापारियों का अनावश्यक रूप से पुलिसिया उत्पीड़न व शोषण किया गया तो संबंधित अधिकारियों के घेराव किए जाएंगे।


इस अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा लघु व्यापार एसो. इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष लालचंद कश्यप ने कहा लघु व्यापार एसो. की विचारधारा को प्रत्येक रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी तक पहुँचा कर संगठन को और मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयास करता रहूंगा।


लघु व्यापार एसो. की रेलवे स्टेशन, बस अड्डा इकाई के कार्यक्रम में सम्मलित हुए गंगा किशोर, ऋषि पाल पवार, मनोज सैनी, सुभाष बिष्ट, लोकेंद्र, बलराम गुप्ता, सौरव कश्यप, पशुराम, भोला यादव, आजाद हुसैन, सुरेश शाह, योगेंद्र शाह, चुनीलाल, कीर्ति सिंह, अजय कुमार, इरशाद मंसूरी, रामपाल, सोनू, अरुण कुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह पाल ने किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...