स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री रहे महावीर त्यागी के नाम पर बनेगा घाट


 स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री महावीर त्यागी के नाम से त्यागी समाज को होगा हरिद्वार में गंगा घाट आवंटित शहरी विकास मंत्री श्रीमान मदन कौशिक जी ने दी मौखिक स्वीकृति ।

समाज अध्यक्ष सुशील त्यागी के द्वारा एवं कार्यकारिणी में माननीय मदन कौशिक शहरी विकास मंत्री जी के प्रति सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया


त्यागी सभा उत्तराखंड के द्वारा देश और विदेश से हरिद्वार कुंभ में आने वाले त्यागी समाज के  बंधुओं के लिए हरिद्वार में रजिस्ट्रेशन एवं ठहरने के उचित प्रबंध का भी व्यवस्था की जाएगी यह निर्णय भी सभा के द्वारा पारित किया गया

हरिद्वार 28 फरवरी  त्यागी समाज की एक बैठक में  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व से त्यागी समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व न देने पर रोष व्यक्त किया गया और कहां गया कि त्यागी समाज हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ पूर्ण रूप से समर्पण से साथ रहा है लेकिन खेद का विषय है कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की सरकार के द्वारा उत्तराखंड में निवास करने वाले प्रत्येक समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व दिया गया परंतु त्यागी समाज को आज तक भी भाजपा सरकार के द्वारा कोई भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया इस विषय को लेकर समाज में अत्यंत रोष है एवं इस हेतु राज्य के माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री को भी सिर्फ एक प्रतिनिधिमंडल अपनी इस पीड़ा से अवगत कराएगा । त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन त्यागी समाज के वरिष्ठ नेता सतीश त्यागी के कार्यालय आर्य नगर चौक पर आयोजित की गई जिसमें त्यागी समाज के गणमान्य लोगों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से स्वतंत्रता सेनानी एवं केन्द्रीय मंत्री रहे महावीर त्यागी के नाम पर गंगा घाट आवंटित करने सहित त्यागी समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चत करने की मांग भी प्रदेश सरकार से की साथ कुम्भ मेले में शासन प्रशासन के सहयोग का भी संकल्प दोराहा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...