पंजाबी महासभा कल (सोमवार) को करेगी राज्य मंत्री विमल कुमार का अभिनंदन

हरिद्वार 28 फरवरी (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


*उत्तरांचल पंजाबी  महासभा ( रजिस्टर्ड) जिला हरिद्वार* पंजाबी समाज के गौरव और हमारे वरिष्ठ संरक्षक बड़े भाई  *श्री विमल कुमार जी* सलाहकार माननीय मुख्यमंत्री लघु उद्योग  मनोनीत होने पर कल *दिनांक  1.3.2021 दिन सोमवार को दोपहर 2:30 बजे शिववाटिकेश्वर महादेव मंदिर रेलवे स्टेशन  ज्वालापुर* में अभिनंदन करने जा रहा है उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने इस कार्यक्रम में पंजाबी समाज के लोगों सहित नव मनोनीत राज्य मंत्री   विमल कुमार  के मित्रों, शुभचिन्तको को भी आमंत्रित किया है। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...