हरिद्वारवासियो को मदन कौशिक की बड़ी सौगात

उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार द्वारा हरिद्वार की जनता को एक बहुत बड़ी राहत देते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण से नोटिस प्राप्त हज़ारों भवन निर्माण को कंपाउंड करने हेतु वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है। इस स्कीम के लिए नगर विधायक एवं शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी ने होटल एसोसिएशन से सुझाव मांगे थे और हमारे द्वारा शहर हित में दिए गए सभी सुझावों को उन्होनें इस स्कीम में समाहित करते हुए वर्ष 2012 के सर्कल रेट के आधार पर सभी भवनों का शमन किया जाना स्वीकृत किया गया है। साथ ही आवासीय भवनों विशेष रुप से होटल व लॉजिंग हाउस के व्यवसायिक उपयोग को लेकर आ रही परेशानी को देखते हुए इस प्रकार के भवनों का लैंड यूज चेंज करना व शमन किया जाना भी इस स्कीम के अंतर्गत स्वीकृत किया गया है। शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक जी द्वारा यह एक बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे हरिद्वार की जनता को विकास प्राधिकरण से निरंतर होने वाली परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद जगी है। हरिद्वार की जनता के हित में लिए इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए श्री मदन कौशिक का हार्दिक आभार व अभिनन्दन (आशुतोष शर्मा जी की फेसबुक वाल से साभार) 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...