*हरिद्वार 25 फरवरी (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी अध्यक्ष समन्वय सेवा ट्रस्ट भारत माता मंदिर हरिद्वार के आशीर्वाद से 25फरवरी माघ मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी गुरुवार गुरु पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर श्री महंत ललितानंद गिरि जी महाराज द्वारा गंगा स्नान कर भगवान का पूजन कर साधु_ब्राह्मणों को जलपान करा कर कोरोना काल को देखते हुए क्षेत्रवासियों में मास्कों एवं दक्षिणाका वितरण किया गया।*
*श्री महंत जी और श्री भोले जी महाराज एवं श्री मंगला माता जी की ओर से समस्त देशवासियों को गुरु पुष्य पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं*।
श्री महंत जी ने बताया कि🌷
🙏🏻 ‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | माघ मास का इतना प्रभाव है की सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं
*श्री भोले जी महाराज एवं श्री मंगला माता जी की प्रेरणा और हंस फाउंडेशन का सहयोग निरंतर बना रहे और आगे भी बना रहेगा यही हम आशा करते हैं*।
*इस अवसर पर भारत माता मंदिर के पुजारी कृष्ण चंद्र जी,बजरंग द्विवेद्वी जी, आलोक यादव जी, कृष्ण कुमार जी ओंकार नेगी, गणेश शर्मा, राहुल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment