हरिद्वार 19 फरवरी (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
लालबहादुर शास्त्री जी एवम् दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन को दर्शाती फिल्म नन्हे एवम् दीना के बाद लेकर आ रहे है मुंबई के फिल्म निर्माता निर्देशक अभिनेता सौरभ पालीवाल विवेकानन्द जी के जीवन के मूल्यों पर एक बड़ी फिल्म ..स्वामी विवेकानन्द.. सौरभ पालीवाल द्वारा निर्मित सीरियल जीवन मूल्यों की पाठशाला का प्रसारण दूरदर्शन पर प्रत्येक रविवार को होता है जो नैतिक मूल्यों का संदेश देती है..सौरभ 45 लघु फिल्मों का निर्माण भी कर चुके हैं...एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आगामी हमारे सीरियल्स एवम् फिल्म में बतौर म्यूजिक कंपोजर एवम् सिंगर अपूर्व पालीवाल होंगे...शीघ्र ही स्कूली बच्चों के लिए नैतिक शिक्षा पर आधारित पाठ्यक्रम की श्रंखला का दूरदर्शन एवम् अन्य चैनल्स पर प्रसारण आरम्भ होगा....सौरभ जिन्होंने अनेक टी वी सीरियलों में मुख्य भूमिका निभाई जिनके स्टार वन पर दिल मिल गए, ये इश्क हाय, इम्तहान मुख्य हैं टी वी एंकर निर्देशक सौरभ पालीवाल के कई सीरियलों का दूरदर्शन एवम् अन्य चैनल्स पर प्रसारण हो चुका है...नैतिक मूल्यों पर आधारित डिजिटल सीरीज का शुभारम्भ विद्या विहार एकेडमी ज्वालापुर हरिद्वार से किया जा रहा है...सौरभ पालीवाल ओर उनकी संस्था हेमा फाउंडेशन का उद्देश्य देश में नैतिक मूल्यों का संदेश पहुंचाना है जिसके द्वारा अनेक सीरियलों एवम् फिल्मों का निर्माण है....सौरभ पालीवाल अपने टीम के साथ उत्तराखंड आए हुए हैं...
No comments:
Post a Comment