पालिथीन मुक्त कुम्भ के लिए कल होगा शंखनाद

 हरिद्वार 23 फरवरी हरिद्वार का संत समाज कल (बुद्धवार)  सांय 4 बजे हर की पैड़ी हरिद्वार में इकट्ठा होंगा  और शंखनाद के साथ पूरी क्षमता से उद्घोष करेंगे और सारे संत अपने हाथ में गंगाजल लेकर प्रतिज्ञा करेंगे कि आज से पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे और कुंभ में आने वाले अपने भक्तों को भी कहेंगे कि आप आज से पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करना है और सारे कुंभ को हम पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ मनाएंगे और सारे साधु संत अपने भक्तों को कहेंगे कि कुंभ में आएंगे तो अपना थैला अपने साथ लेकर आए और जहां पर भी पॉलिथीन दिखती है उसको उठाएंगे और पानी की बोतल में भरकर इको ब्रिक बनाएंगे और वह हरिद्वार में नजदीकी सेंटर पर देंगे या अपने साथ घर ले जाएंगे, और इसमें 30 से 40 महिलाएं पॉलीथिन कवर ला कर देगी जिसे साधु संत प्लास्टिक की बोतल में डालेंगे और पॉलिथीन युक्त जिनको बोतल में बंद करेंगे,

     हर की पैड़ी से यह संदेश संपूर्ण विश्व में जाएगा कि सारे साधुओं ने पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण युक्त कुंभ बनाने का संकल्प लिया है और अपने भक्तों को भी यह संकल्प दिलाया है

 उपरोक्त जानकारी प्राचीन अवधूत मंडल पीठाधिश्वर महंत श्रीस्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि   हरिद्वार के सभी पूज्य संत श्री महंत महामंडलेश्वर एवं सभी अखाड़ों के आशीर्वाद और सहयोग से महाकुंभ 2021 पर्यावरण युक्त और पॉलिथीन मुक्त होगा जिसमें हरिद्वार के सभी धार्मिक सामाजिक मीडिया एवं प्रशासन सहित सभी संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है पूज्य संतों के दिशा निर्देश में ही यह शंखनाद पूरे विश्व को पॉलिथीन मुक्त करने का संकल्प साकार होगा ।इसी अपेक्षा के साथ बुद्धवार को यह आयोजन होने जा रहा है। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...