कैप्टेन डॉ. सतेन्द्र कुमार को प्रादेशिक मुख्यायुक्त श्रीमती सीमा जौनसरी ने एएलटी का प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित
ऋषिकेश, 04 फरवरी। (अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश) भोपालपानी देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में भारत स्काउट एण्ड गाइड उत्तराखंड की प्रादेशिक मुख्यायुक्त श्रीमती सीमा जौनसारी, प्रादेशिक आयुक्त डॉ. मोहन बिष्ट, श्रीमती हेमलता भट्ट, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) राम सिंह नेगी, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) श्रीमती अंजलि चंदोला, प्रादेशिक सचिव रविन्द्र मोहन काला, जिला सचिव देहरादून डॉ. अजय बहुगुणा आदि की गरिममायी उपस्थिति में प्रदेश के प्रशिक्षण केंद्र भोपालपानी में ऋषिकेश परिसर के कैप्टन डॉ. सतेन्द्र कुमार को एएलटी (रोवर) का प्रमाण पत्र, ऑनरेबल पार्चमेंट तथा बीड्स देकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि एएलटी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले डॉ. कुमार उच्च शिक्षा के पहले प्रोफेसर बने हैं इसके साथ ही अब उच्च शिक्षा विभाग में सभी रोवर एण्ड रेंजर्स की बेसिक व एडवांस की ट्रेनिंग कराने की जिम्मेदारी मिली है जिससे शिथिल आन्दोलन में गति प्रदान की जा सके। मई और जून माह में प्रदेश के उच्च शिक्षा के शिक्षकों को ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर विमला (एएलटी रेंजर), एसके सचदेवा, श्रीमती पंवार, राहुल, बद्रीप्रसाद, मयंक रैवानी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment