कुम्भ मेले की व्यवस्थाओ मे सरकार फेल







 हरिद्वार कुम्भ में सरकार शीघ्र करे बैरागी संतो की व्यवस्था : स्वामी शारदा नंद गिरि

हरिद्वार 23 फरवरी  कुम्भ मेले में आने वाले बैरागी अखाडो तथा देश के विभिन्न भागों से आने वाली धार्मिक, समाजिक संस्थानों के बैरागी कैम्प और मेला क्षेत्र में अभी तक कोई सम्मानजनक व्यवस्था न होने से संत समाज में रोष व्याप्त है। हरिद्वार के कनखल स्थित श्री त्रिपुरा योग आश्रम एवं वारणसी, प्रयागराज में विभिन्न आश्रमो और संस्थाओ के परमाध्यक्ष स्वामी शारदा नंद गिरि महाराज ने मेला प्रशासन की व्यवस्थाओ पर असंतोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारीयो से बच रही हैं। प्रयागराज में माघ मेला  समाप्त होने वाला है लेकिन हरिद्वार में अब तक वँहा से आने वाले संतजनो और धार्मिक संस्थाओ के शिविर कँहा लगेगे यह स्पष्ट नहीं हुआ है। राजस्थान की प्रसिद्ध और एक सौ पचास वर्ष प्राचीन संस्था डूंग जी महाराज संस्थान के परमाध्यक्ष स्वामी अरविंद महाराज ने कहा है कि हमे समझ में नहीं आ रहा है कि प्रयागराज माघ मेला जो 27 फरवरी को समाप्त हो रहा है उसके बाद कँहा जाऐ पूर्व में हम हरिद्वार कुम्भ मेले में चले जाते थे। श्री चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानंद महाराज ने सरकार की मनसा पर ही सवाल खडे करते हुए प्रधानमन्त्री मोदी से हस्तक्षेप करने की बात कही

माता वैष्णो देवी शक्तिपीठ के महंत सुमित दास, ने बैरागी अखाडो के लिए शीघ्र उचित व्यवस्था करने की मांग सरकार से की। मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी दुर्गेशा नंद सरस्वती ने कहा कि माघ मेला और वृदांवन कुम्भ के बाद आने वाले बैरागी संतो के अचानक हरिद्वार आजाने से कहीं अव्यवस्था न फैल जाऐ सरकार और मेला प्रशासन समय रहते उचित व्यवस्था करे।

 इस के अतिरिक्त पावन धाम आश्रम के महंत वेदांत प्रकाश, माता सच्चिदानंद निर्मल कुटिया के परमाध्यक्ष स्वामी सर्वेश्वर सिंह शास्त्री निर्मल जी महाराज, निर्मल संतपुरा आश्रम के परमाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह, संत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राम मुनि आदि ने भी सरकार की व्यवस्थाओ पर असंतोष प्रकट किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...