प्रखर जी महाराज कुम्भ मेले में स्थापित करेंगे निःशुल्क चिकित्सालय

हरिद्वार 25 फरवरी (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विगत कुम्भ मेले की भांति हरिद्वार कुम्भ 2021मे प्रखर परोपकार मिशन हरिद्वार द्वारा कुंभ मेला 2021 मैं निशुल्क अत्याधुनिक सुलभ  चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा जिस का भूमि पूजन चंडी पुल के नीचे गौरी शंकर ओ ब्लॉक में हुआ इस मौके पर महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी प्रखर जी महाराज  एवं मेला अधिकारी दीपक रावत ,आईजी कुंभ संजय गुंज्याल , अपर मेला अधिकारी  हरवीर सिंह   सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रेम लाल ,  एसडीएम गौरव पांडे ,सेक्टर मजिस्ट्रेट   नीलधारा,  भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अनु कक्कड , आनंद ब्रह्मचारी महाराज , प्रबंधक पवन गर्ग  , सीताराम बडोनी,नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष अनिरुद्ध भाटी ,पार्षद विदित शर्मा  , गौरी शंकर शर्मा , कमल पंचोली ,  मनोज गुर्रानी ,गौरव गिरी आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...