स्वर्ण जयंती वर्ष को उल्लास पूर्वक मनाईगी एन यू जे आई
पत्रकार हितों के लिए संघर्ष करने का फिर दोहराया संकल्प
हरिद्वार 28 फरवरी (विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) पत्रकारों के प्रमुख संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की जिला कार्यकारिणी की बैठक में संगठन की मजबूती सहित कई प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में संगठन की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष की सभी सदस्यों को बधाई देते हुए इस वर्ष को उल्लास पूर्वक मनाने तथा इसके लिए वर्ष भर कई गोष्ठियों तथा अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कनखल स्थित श्री शंकराचार्य मठ में जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री की अध्यक्षता और महामंत्री संजीव शर्मा के संचालन में संपन्न हुई बैठक में देश में पत्रकारों के समक्ष मौजूद चुनौतियों को लेकर भी चर्चा की गई । संगठन के स्वर्ण जयंती वर्ष को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए वर्ष भर कई कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। आयोजनों की इस श्रंखला के लिए प्रदेश सचिव राहुल वर्मा को संयोजक मनोनीत किया गया। बैठक में बहादराबाद तथा डोईवाला में नव स्थापित टोल प्लाजा पर पत्रकारों को छूट दिए जाने की मांग सरकार से की गई तथा तय किया गया कि जल्दी ही एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध में टोल प्लाजा का संचालन कर रही कंपनी के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलेगा ।
शासन स्तर पर लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों से संबंधित समस्याओं के निराकरण का मुद्दा भी बैठक में उठाया गया और जल्दी ही प्रदेश के सूचना महानिदेशक से मिलकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने तथा लघु एवं मध्यम श्रेणी के समाचार पत्रों के आर्थिक हितों के संरक्षण के संबंध में भी वार्ता करने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील दत्त पांडे ने कहा कि केवल हरिद्वार में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के स्वर्ण जयंती वर्ष के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष ने कहा कहा कि कोरोना काल के चलते संगठन की गतिविधियों में कुछ कमी आई है लेकिन अब अभियान सदस्यता अभियान तेज करके संगठन को नए सिरे से मजबूती प्रदान की जाएगी।
प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी ने महामंत्री के रूप में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई और कहा कि संगठन के सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव स्तर पर काम किया जाएगा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष बालकृष्ण शास्त्री ने वर्ष भर की रिपोर्ट प्रस्तुत की साथ ही बताया कि संगठन को और ज्यादा मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर युवा तथा ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
बैठक को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष गुलशन नैयर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आदेश त्यागी , राजेश शर्मा, सुभाष कपिल, राधिका नागरथ, कुमकुम शर्मा, नरेश गुप्ता, सुनील पाल, मयूर सैनी, डॉक्टर धूम सिंह, दयाशंकर वर्मा, अवधेश शिवपुरी, राजेंद्र नाथ गोस्वामी, शैलेंद्र ठाकुर, योगेंद्र चौहान, प्रदीप गर्ग, शमशेर बहादुर बम, तनवीर अली, संदीप रावत, जोगेंद्र मावी, सचिन तिवारी, प्रदीप शर्मा, रविंदर पाल सिंह, लव शर्मा, राहुल चौहान, आशीष मिश्रा, गौरव कश्यप, प्रमोद गिरी, पुलकित शुक्ला, ओम प्रयास, प्रविंद्र कुमार सुमित यसकल्याण, जहांगीर, संजय वर्मा, नितिन राणा, अनूप कुमार, सचिन कुमार, सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment