चाइनीज़ मांझा हो प्रतिबंधित

 *चाइनीज मांझे को लेकर स्थानिए निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*


हरिद्वार 5 फरवरी(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  चाइनीज मांझा बहिष्कार बन्द करो की मांग करते हुए  युवा मोर्चा ने   सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से प्रशाासन से माँग करते हुए युवाओ ने कहा कि  हरिद्वार में रोज़ चाइनीज मांझा जान का दुश्मन बनता जा रहा है घायल हुए विकाश पंवार माया विहार कॉलोनी निवासी की हालत गंभीर है उनके बड़े भाई आकाश पंवार ने युवा मोर्चा को लेकर चाइनीज मांझा का विरोध किया सभी युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट  को ज्ञापन देते हुए अपनी अपनी बात रखी सिटी मजिस्ट्रेट  ने सभी विरोध कर रहे युवाओं को आश्वासन दिया कि हरिद्वार में हो रही चाइनीज मांझा की काला बाजारी अब नहीं होगी। सिटी मजिस्ट्रेट से विकास पँवार  ने कहा रोज़ चाइनीज मांझा अपनी चपेट में किसी ना किसी को ले रहा है हम उम्मीद करते हैं इसको बंद करने के लिए  सभी थानो  को निर्देश देंगे सिटी *मजिस्ट्रेट*  ने कहा  कि चाइनीज मांझा की काला बाजारी करने वाले को बिल्कुल भी छोड़ा नहीं जाएगा विरोध कर रहे युवा मोर्चा में,, 

*विशाल गर्ग समाज सेवक*आकाश पंवार* माया विहार

*अंकित राठौर समाज सेवक*पंकज चौधरी अनमोल कुमार ,सुमित राणा,आकाश भारद्वाज,हनी चौहान,कुणाल कपूर,सोनी भारद्वाज,विनोद भारद्वाजआदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...