महापौर अनीता ममगाई एवं नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने रेंजर्स प्रियदर्शनी टीम को प्रदान किया क्लीवलीनेस कैंपेन के लिए प्रमाण पत्र
ऋषिकेश, 04 फरवरी(अमरेश दुबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)
भारत स्काउट एवं गाइड पीजी कॉलेज की रेंजर्स प्रियदर्शनी टीम ने विगत दिवस नगर निगम ऋषिकेश के साथ मिलकर क्लीवलीनेस कैंपेन सरवरा नगर एवं भारत विहार में चलाया गया था जिसका आज प्रमाण पत्र रेंजर्स को महापौर अनीता ममगाई एवं नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर महापौर अनीता ममगाई ने रेंजर्स को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनको स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक कैंपेन करने की प्रेरणा दी। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह ने रेंजर्स को बधाई देते हुए ऋषिकेश के साथ पूरे देश को साफ-सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने की प्रेरणा दी। सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं ने हर जगह रेंजर्स का सहयोग कर उनको स्वछता के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहयोग किया। पीजी कॉलज ऋषिकेश के प्राचार्य पंकज पंत ने नगर निगम का आभार प्रकट किया और रेंजर्स के काम की प्रशंसा की। रेंजर्स लीडर ऋतु कश्यप ने नगर निगम से प्रमाण पत्र मिलने पर रेंजर्स को बधाई देते हुए रेंजर्स को ऐसे जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित के लिए प्रेरित किया। रोवर लीडर सतेंद्र कुमार ने रेंजर्स की प्रशंसा की। विदित हो कि रेंजरमेट प्रियांशी राजपूत के निरीक्षण में ये कार्यक्रम चलाया गया जिसमें सभी रेंजर्स ने अपना विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर अंकिता, अमीषा, पूजा, शीतल, प्रियंका, सानिया, निकता, विनीता, समीक्षा, कल्पना शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment