*सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 603 मरीजों ने कराया परीक्षण*
-जनरल एवं दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी शुरू
हरिद्वार 28 फरवरी (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)
स्वामी विवेकानन्द स्वामी हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल,प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम, हरिद्वार में आयोजित सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चेकअप कैंप में 603 मरीजों ने परीक्षण कराया। देश के जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सकों ने मरीजो का परीक्षण किया।कैम्प में गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट, यूरोलोजिस्ट, गायनेकोलॉजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट,
ई ऐन टी स्पेशलिस्ट, फिजिशियन, डायबिटोलॉजिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक, डेंटिस्ट, पीडियाट्रिशन एवं अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद रहें। इस मौके पर 536 ओपीडी के अलावा 59 एक्सरे व 49 लेब टेस्ट भी किये गए।
इस मौके पर चिकित्सलाय के निर्देशक डॉ. अश्वनी कंसल ने बताया कि 24 जनवरी से प्रारंभ हॉस्पिटल में प्रति करीब 200 से अधिक ओपीडी हो रही है। जबकि प्रत्येक रविवार को देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरर्स के सहयोग से सुपर स्पेशलिटी फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प आयोजित किये जा रहे है। जिनमे हजारो लोग निःशुल्क परीक्षण करा चुके है। आज के कैम्प में भी 603 मरीजो के पंजीकरण हुए है। कैंप में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गई |अन्य ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं अन्य जांचे बहुत न्युनतम दरों की गई । उन्होंने बताया कि 1 मार्च से हॉस्पिटल में जनरल एवं दूरबीन विधि द्वारा सर्जरी न्यूनतम दरों पर की जाए करेगी।
इस अवसर पर यशोदा हॉस्पिटल, दिल्ली के पाचन एवं उदर रोग विशेषज्ञ डॉ मनीष गुप्ता,मेडिकल कॉलेज, पानीपत यूरोलोजिस्ट डॉ अतुल खंडेलवाल,मेडिकल कॉलेज करनाल गायनेकोलोजिस्ट एवं इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट डॉ आरुषि,नाक ,कान एवं गला रोग विशेषज्ञ डॉ विकास ढिल्लों,कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन डॉ एन सी अग्रवाल,स्किन स्पेशलिस्ट डॉ राहुल अहार,सीनियर फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ संजय शाह,सीनियर फैमिली फिजिशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट डॉ अश्वनी कंसल,सीनियर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अनीता पुरी,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज सारस्वत,फिजिशियन डॉ प्रशांत द्विवेदी, डॉ ज।न्हवी द्विवेदी, डॉ प्रियंका शुक्ला,डॉ विवेक आदि मुख्य रहे। जबकि शिविर के दौरान हॉस्पिटल का सर्वर नेट न चलने के कारण मरीजों के पंजीकरण में स्टाफ को काफी परेशानी हुई।
No comments:
Post a Comment