श्रद्धा भाव के साथ मनाई जा रही है संत रवि दास जयंती

भगवान पुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रही, रविदास जयंती की धूम 

             


*भगवानपुर* 28 फरवरी (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)  विधानसभा भगवानपुर के रायपुर,तूेज्जपुर,महेश्वरी, सिरचंदी,फकरेडी,बिडू खड़क, छागामाजरी,सिकरोड़ा, बहबलपुर,डाडा जलालपुर,डाडा पट्टी,हसनपुर मदनपुर गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रत्येक गांव में संत शिरोमणि गुरु  रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सुबोध राकेश ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने बिना भेदभाव के आपसी प्रेमभाव की शिक्षा दी। संत रविदास का काव्य हमें आडंबर छोड़कर सरल जीवन जीने की प्रेरणा देता है। निर्गुण भक्ति शाखा के महान कवि एवं संत शिरोमणि रैदास (संत रविदास) उन महान पुरुषों में से एक है, जिन्होंने समाज की धारा का रुख मोड़ दिया था। उनके द्वारा गाए दोहों और पदों से आम जनता का उध्दार हुआ। अत्यंत सहृदयी स्वभाव के रैदास को संत कबीर का समकालीन माना जाता है। वो भी कबीर की ही भांति कर्म को ही महत्ता देते थे। जात-पात आदि से कोसो दूर रहते थे और लोगों को भी यही सीख देते थे।इस शुभ अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...