हरिद्वार 6 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार )
महाकुंभ 2021 में धर्म ध्वजा स्थापना के बाद पेशवाई निकाली जा रही है। अभी तक 7 मे से 5 अखाड़ों की पेशवाई निकल कर अपनी अपनी छावनियों में जा चुकी है। अब सिर्फ संन्यासी अखाड़ों में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े की पेशवाई रह गई है जो 8 मार्च को निकाली जाएगी।
आठ मार्च को निकलेगी, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी और श्री पंचायती शंभू अटल अखाड़े की पेशवाई कनखल से निकाली जाएगी।
इसके बाद शाही स्नान की बारी है। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर हरिद्वार कुम्भ के पहले शाही स्नान की तैयारियां तेज़ हो गई है । अखाड़ा परिषद के मुताबिक पहला शाही स्नान सिर्फ सात संन्यासी अखाड़े ही करेंगे और कौन सा अखाड़ा कब स्नान करेगा ये क्रम भी तय हो गया है।
—–
सबसे पहले जूना अखाड़े के संत करेंगे स्नान
कुंभ के शाही स्नान के क्रम के अनुसार पहला शाही स्नान जूना अखाड़ा करेगा। जूना अखाड़ा नागा संतों का सबसे बड़ा अखाड़ा है और जूना के साथ ही अग्नि और आह्वान अखाड़ा भी पहले स्नान करेंगे। इसके बाद क्रमानुसार निंरजनी अखाड़ा व आनंद अखाड़ा तथा तीसरे क्रम में महानिर्वाणी अखाड़ा तथा अटल अखाड़ा हर की पैड़ी पर शाही स्नान करेगा।
——
किन्नर अखाड़ा कब करेगा स्नान
जूना अखाड़े व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के साथ ही स्नान करेगा। पहले जूना, अग्नि आह्वान के संत स्नान करेंगे और फिर दंडी स्वामियों के बाद किन्नर अखाड़े के संत और साध्वियां स्नान करेंगी। लेकिन किन्नर अखाड़ा जूना अखाड़े के समय में ही स्नान करेगा।
—–
No comments:
Post a Comment