साहिर लुधयानवी को किया याद

 साहिर के बहाने महिलाओं की स्थिति पर मंथन

- धाद साहित्य एकांश की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

-जन्मशताब्दी पर शायर साहिर लुधियानवी को किया याद

देहरादूनः 9 मार्च (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) 


धाद साहित्य एकांश की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हरदिल अजीज शायर साहिर लुधियानवी के बहाने महिलाओं की स्थिति पर मंथन किया गया। कहा गया कि महिलाओं की स्थिति सुधर रही है, लेकिन फिर भी उन्हें उनका हक दिलाने के लिए बहुत कुछ करना बाकी है।

 सोमवार को तिलक रोड स्थित प्ले पैन स्कूल में दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर व्याख्यान दिए गए और उसके बाद शायर साहिर लुधियानवी के जन्म शताब्दी समारोह के बहाने महिलाओं की ब्यथा को उजागर करती उनकी ग़ज़लों और नज्मों पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता बसंती मठपाल ने कहा कि महिलाएं आज समाज में अपना विशिष्ट दर्जा रखती हैं। किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है। विशिष्ट अतिथि डौली डबराल ने कहा कि महिलाओं की स्थिति निरंतर सुधर रही है, लेकिन अभी भी सुरक्षा की दृष्टि से बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मुख्य अतिथि डा. सविता मोहन ने कहा कि आज महिलाएं सिस्टम को आइना दिखा रही हैं।

  दूसरे सत्र में मुख्य वक्ता प्रख्यात शायर अंबर खरबंदा ने साहिर लुधियानवी की गजलों और नज्मों पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल ने साहिर लुधियानवी की ग़ज़लों को साझा किया। इस मौके पर कविता बिष्ट और निकी पुष्कर ने साहिर के गीत और नज्में गाई, जबकि डा. इंदू अग्रवाल, प्रो. उषा झा ने कविता पाठ किया। संस्था की संयोजक डा. विद्या सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि प्रभारी कल्पना बहुगुणा और संगीता बहुगुणा ने आभार व्यक्त किया। संचालन मंजू काला और सचिव दर्द गढ़वाली ने किया। इस मौके पर हास्य कवि राकेश जैन, शादाब अली, लोकगायिका पूनम नैथानी, सुमति बडोनी, नीलमप्रभा वर्मा, मनोज पंजानी, राजेश्वरी सेमवाल, अवनीश उनियाल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...