भाजपा ने किया वैकसीन लगाने वाले चिकित्सको का सम्मान

 हरिद्वार 30 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार ने मंगलवार को   ऋषि कुल आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंच कर वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर व एएनएम तथा तथा नोडल अधिकारी वैक्सीनस साइट फ्रंटलाइन कुंभ मेला श्री नरेश चौधरी एवं उनकी डाक्टरों की टीम जिनमें डॉक्टर पूनम एमडी डॉक्टर संगीता डॉ भावना डॉक्टर वैशाली डॉक्टर शिवाली डॉक्टर सीनम डॉक्टर कितर्थ डॉ लक्ष्मी एवं एएनएम आरती चौहान पूनम शर्मा हिना नौटियाल तथा अनुराधा चौरासिया का भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया । प्रथम वीरेंद्र तिवारी ने डॉक्टर नरेश चौधरी का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष पूनम मखीजा, उपाध्यक्ष दिनेश पांडे , महामंत्री तरुण नैयर , युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र कांत पांडे, मीडिया प्रमुख विकल राठी ,युवा मोर्चा प्रभारी गौरव भारद्वाज, चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ ज्ञान प्रकाश ,युवा मोर्चा महामंत्री अंकुश भाटिया ,उपाध्यक्ष सुंदर शर्मा तथा किसान मोर्चा के अध्यक्ष अजीत कुमार ने सभी डॉक्टरों एवं एएनएम को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर डॉक्टर नरेश चौधरी ने कहा कि भाजपा मंडल हरिद्वार द्वारा जिस प्रकार मेरा वह मेरी पूरी टीम का स्वागत किया मैं उससे अत्यंत अभिभूत हूं । उन्होंने कहा की मैं वैक्सीन लगाने में कभी भी कोई कमी नहीं छोडूंगा । भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा की डॉ नरेश चौधरी जिस प्रकार मेहनत एवं लगन से अपनी पूरी टीम के साथ वैक्सीन लगाने का कार्य कर रहे हैं वह काफी प्रशंसनीय है तथा भारतीय जनता पार्टी हमेशा ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए कार्य करती है । इस अवसर पर तरुण नैयर व दिनेश पांडे ने कहा की नरेश चौधरी व उसकी पूरी टीम भगवान के रूप में जन सेवा में तल्लीन है। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...