आनंद और आह्वान आखाड़े की पेशवाई को देखने उमडा जन सेलाब
हरिद्वार 5 मार्च (संजय वर्मा सम्पादक गोविंद कृपा) शुक्रवार को तीसरे दिन भी हरिद्वार, ज्वालापुर की सडको के दोनों ओर हजारों लोगों ने आनंद और आह्वान अखाड़े की पेशवाई में शामिल नागा संयासीयो, महामंडलेश्वरो ,संतजनो के दर्शन किये। पेशवा में जिले के डी एम, एस एस पी ,मेला अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद महाराज, म0म0 स्वामी चिद्विलाशा नंद महाराज, महंत जगदीशानंद, मंहत शिव शंकर गिरि सहित संत महंत जनो का स्वागत किया। ललतारौ पुल पर समाजसेवी दाऊदयाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पार्षद अनिरूद्ध भाटी, विनीत जौली, संजय वर्मा, विजय शर्मा, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, विरेन्द्र शर्मा, संगीता कपूर आदि ने संतजनो का स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment