*हरिद्वार 23 मार्च,(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की सर्वकुशलता व स्वस्थ होने की कामना को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा के नेतृत्व में अलकनंदा घाट पर माँ गंगा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ घाटों पर बिना मास्क पहने घूम रहे तीर्थयात्रियों, संतो व स्थानीय नागरिकों को निशुल्क मास्क वितरित कर कोरोना से बचाव के लिए किया जागरूक। देश दुनिया में कोविड-19 की बढ़ती लहर के दृष्टिगत कुंभ मेला 2021 के आयोजन में आने वाले संत महात्मा व तीर्थ यात्रियों से जन जागरण के माध्यम से अपील की कोरोना के बचाव के नियमों का सभी एकजुटता के साथ संकल्पित होकर पालन करें।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कोरोना पॉजिटिव होने के उपरांत कुंभ नगरी हरिद्वार ही नहीं अपितु राज्य भर में कोरोना से बचाव के जन जागरण अभियान सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः आयोजित किए जाने चाहिए ताकि भारत सरकार व राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कोरोना बचाव अभियान निरंतर जारी रह सके। उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से कुंभ मेला 2021 के आयोजन को लेकर संत- महात्माओं, व्यापारियों की काफी आशाएं बनी हुई है, माँ गंगा से हमारी यही कामना है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने काम पर लौटे और राज्य का विकास के साथ भाजपा का 2022 का मिशन भी पूरा हो।
इस अवसर पर अलकनंदा घाट पर माँ गंगा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ निशुल्क तीर्थ यात्रियों को मास्क वितरित करते सामाजिक कार्यकर्ताओं में राजेन्द्र पाल, जयसिंह बिष्ट, राम बहादुर, राम किशोर, चंदन सिंह सैनी, ओमप्रकाश रावत, प्रभात चौधरी, शेरपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, अनिल जैन, रवि शर्मा, मोहन बिष्ट, नीतीश अग्रवाल, सोनू पंडित, तस्लीम अहमद, वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment