मंगल कलश यात्रा के साथ जलाराम मंदिर में हुआ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
हरिद्वार 20 मार्च (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
श्रीविद्या धाम दिव्य अनुष्ठान के अन्तर्गत श्री सिद्ध शनि मंदिर सेवा न्याय मथुरा के तत्वावधान में गायत्री विहार हरिद्वार स्थित श्री जलाराम मंदिर में स्वामी विजयानंद सरस्वती महाराज के संयोजन और स्वामी प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के संयोजक स्वामी विजयानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि कथा के प्रथम दिवस में भव्य शोभा यात्रा के साथ मंगल कलश यात्रा का आयोजन श्री जलाराम मंदिर के परमाध्यक्ष स्वामी प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में श्रीस्वामिनारायण घाट से हुआ जिसमें श्रद्धालु महिला भक्तो ने सिर पर गंगा जल से भरे मंगल कलशो को धारण कर कथा स्थल पर स्थापित किया। श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथा व्यास देवी श्वेताम्बरा ने अपने श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ मंगलाचरण से किया।
No comments:
Post a Comment