योग महा कुम्भ


 देहरादून 25 मार्च (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून)  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला, देहरादून के ऋषिकुल परिसर, हरिद्वार  द्वारा आयोजित योग महाकुंभ( 14 मार्च से 14 अप्रैल 2021 )के अंतर्गत योग विषय पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ऋषिकुल परिसर, गुरुकुल, परिसर, मदरहुड आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, रूड़की (हरिद्वार) एवं ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, रूड़की रोड, हरिद्वार के BAMS बैच 2016 बैच,2017 एवं 2018 बैच के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।जिसमें आस्था मिश्रा (ऋषिकुल परिसर, BAMS तृतीय वर्ष बैच 2017)ने प्रथम स्थान, दिव्या रावत (ऋषिकुल परिसर, BAMS तृतीय वर्ष बैच 2017)ने  द्वितीय स्थान  एवं सुष्मिता चटर्जी (गुरुकुल परिसर,BAMS तृतीय वर्ष बैच 2017)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में कुल 119 छात्र -छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।इस प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम संरक्षक माननीय कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो डॉ सुनील कुमार जोशी;  प्रो डॉ अनूप कुमार गक्खड़,निदेशक ऋषिकुल परिसर,हरिद्वार ;कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय प्रो  डॉ उत्तम कुमार शर्मा; डॉ शोभित कुमार वार्ष्णेय विभागाध्यक्ष स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग, डॉ प्रियंका शर्मा असिस्टेंट प्रो स्वस्थवृत्त  एवं योग विभाग, योगाचार्य डॉक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह  के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया। 🙏

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...