नेत्र कुंभ में सेवा भारती के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी करेंगे सहयोग

 हरिद्वार 30 मार्च  (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  नेत्र कुंभ हरिद्वार की ऋषि कुल यूनिट में सेवा देने पहुँचे, सेवा भारती के जिला और प्रदेश पदाधिकारी। नेत्र कुंभ के मुख्य प्रबंधक ललित पंत, प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा, सच्चिदानंद नोडियाल, डा0 संजय गुप्ता आदि ने किया, डा0 अजय पाठक, सुधांशु वत्स, एम सी काला आदि का स्वागत। हरिद्वार में सक्षम के संयोजन में आयोजित नेत्र कुंभ के संचालन में देश के विभिन्न प्रदेशों से नेत्र चिकित्सक और आप्टोमैट्रिक्सट स्वयं सेवक महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इसी श्रृंखला में सेवा भारती के पदाधिकारीयो का आगमन हुआ। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...