सुबोध राकेश ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

विधानसभा भगवानपुर के ग्राम मानकमजरा में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश, कहा युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं*


भगवानपुर। 13 मार्च भगवान पुर


क्षेत्र के मानकमजरा गांव में चल रहे एमपीएल किक्रेट टूर्नामेंट का समापन हो गया है। समापन पर भाजपा नेता सुबोध राकेश ने विजय खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ग्रामीण अंचल के युवा आज खेल में भविष्य बना रहे हैं। इस शुभ अवसर पर अनिल सैनी जिला पंचायत सदस्य,राव आरिफ,शादाब अली,अंकुर सैनी, मुन्ना,अमित सैनी,सूरज सैनी, शिवम सैनी,विपिन सैनी,सुरेंद्र सैनी,सलमान,परवेज,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल, मैनपाल,प्रशांत सैनी,नितिन पुंडीर,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नवनिर्वाचित मेयर ने हरिद्वार की जनता का किया आभार प्रकट

  आशीर्वाद की आजीवन ऋणी रहूंगी : -किरण जैसल* *भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने निकाली जनता की आभार यात्रा* हरिद्वार 27 जनव...