शनि मंदिर के पास कुडादान

 हरिद्वार 2 मार्च (शिव कुमार वरिष्ठ पत्रकार) 


धर्म का हो रहा अपमान खडखड़ी हिल बाईपास निकट  अबोहर भवन के बाहर न्याय के देवता शनि देव का मंदिर है उसी मंदिर से सटाकर निगम द्वारा रखे गए कूड़ेदान जिसके पीछे आने जाने में लोगों को काफी दिक्कतें होती है क्योंकि आए दिन वह कूड़ा सड़कों पर फैल जाता है गौ माता चारों तरफ कूड़ा खाती है लोगों के साथ कोई दुर्घटना घट सकती है स्थानीय लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है जबकि युवाओं ने उसको हटवाने के लिए कई बार प्रयास किया एक संस्था मां वैष्णवी युवा मंच के संस्थापक एवं कार्यकर्ताओं ने काफी प्रयास किया पूर्व मेयर मनोज गर्ग जी को भी ज्ञापन दिया माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी को भी अवगत करवाया और नगर आयुक्त को भी ज्ञापन दिया लेकिन किसी ने कोई एक्शन नहीं लिया सनातन धर्म में देवी देवताओं को पूजा जाता है लेकिन यह तो देवी देवताओं का अपमान हो रहा है स्थानीय लोग बताते हैं कि कई बार तो दो दो दिन तक कूड़ा सड़कों पर पड़ा रहता है युवा कांग्रेस के विधानसभा शहर मीडिया प्रभारी शानू  गिरि ने  अबोहर भवन के मैनेजर से बात करी तो उन्होंने बताया कि इस कूड़ेदान  के ठीक पीछे हमारी धर्मशाला का मंदिर है और  सरकार और मंत्री जी को कई बार अवगत करवाया मगर कोई एक्शन नहीं  लिया उन्होंने बताया कि कहते हैं कि हमें विकल्प दो और जब विकल्प बताते हैं तो कोई ना कोई बहाना मार देते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...