कुम्भ मेले में सफाई व्वस्था चौपट

 *हरिद्वार, 13 मार्च  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  हरकी पौड़ी, कुशा घाट, मनसा देवी जाने वाला मुख्य मार्ग पुराना सब्जी मंडी चौक, मोती बाजार, विष्णु घाट, अपर रोड इत्यादि क्षेत्रों से दैनिक कूड़ा साफ सफाई ना होने से स्थानीय व्यापारी संगठनों, आम नागरिकों ने पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की हरिद्वार 2021 के कुंभ को दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारी, स्थानीय नगर आयुक्त के खिलाफ शासन स्तर पर कार्रवाई किए जाने की मांग को दोहराया।


 इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा नगर आयुक्त की लापरवाही की वजह से धर्मनगरी हरिद्वार के मुख्य बाजारों, चौराहा की सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और विष्णु घाट, कुशा घाट, अपर रोड, रामलीला ग्राउंड, जूना अखाड़ा द्वार, पुरानी सब्जी मंडी चौक इत्यादि क्षेत्रों में 48 घंटे हो गए है लेकिन फिर भी दैनिक कूड़ा साफ सफाई की व्यवस्था नहीं की जा रही है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ रावत के निर्देशन में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान के साथ कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं लेकिन नगर निगम की लापरवाही की आमद की वजह से समय पर सफाई व्यवस्था उचित प्रबंधनों के साथ किया जाना अति आवश्यक है।


प्रदर्शनकारियों में व्यापारी नेता राजेश खुराना, संजय भारद्वाज, संजय बंसल, दिनेश कोठियाल, राधेश्याम रतूड़ी, कुंवर सिंह मंडवाल, सोनू गर्ग, राजेश अरोड़ा, श्यामलाल कौशल मित्तल, बबलू गुप्ता, रवि अरोड़ा, राजकुमार, मुकेश कुमार राणा, संजय राणा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

भाजपा ओबीसी मोर्चे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया नमन

  भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मनायी पं0 दीनदयाल जयंती  भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री विपिन चौधरी...