लाल माता मंदिर में शिवरात्रि की धूम

  भगवान शिव हैं आशुतोष भोलेनाथ :-भक्त दुर्गा दास 

पूज्य माता लाल देवी जी वैष्णो माता मंदिर में भव्य शिवरात्रि पर्व का आयोजन 

हरिद्वार 11 मार्च (हीरा मणि जोशी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) सप्तसरोवर मार्ग स्थित पूज्य माता लाल देवी वैष्णो माता मंदिर में भव्य शिवरात्रि पर्व का आयोजन लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास के संयोजन में हुआ। जिसमें श्रद्धालु भक्तो ने भगवान के पंचमुखी शिवलिंग की पूजा अर्चना की इस अवसर पर भक्त दुर्गा दास ने बताया कि हरिद्वार में श्रवण नाथ मठ के अतिरिक्त लाल माता वैष्णो देवी मंदिर में ही पंचमुखी शिवलिंग स्थापित है जो नेपाल में स्थापित पशुपति नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग का प्रतिरूप है। उन्होने कहा कि भगवान शिव आशुतोष, भोलेनाथ है जो सूक्ष्म पूजा अर्चना से शीध्र प्रसन्न हो जाते हैं। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के पुजारी हीरा मणि जोशी ,हेमंत थपलियाल, ने मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास और श्रद्धालु भक्तो से पूजन करवाया। इस अवसर पर राकेश सकलानी, श्याम सुंदर, माता राज रानी अरोड़ा, सहित मंदिर के सेवक उपस्थित रहे।




No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...