राजकीय महाविद्यालय ऋषि केश में एनसीसी का कैम्प

 पांच दिवसीय एन सी सी कैम्प का आयोजन 


ऋषिकेश 1मार्च (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषि केश)   डी०जी० एन सी सी के निर्देशानुसार 31 UK बटालियन एन सी सी द्वारा राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश के प्रांगण मे 1 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाले कैम्प का शुभारंभ हुआ ! कैम्प का शुभारंभ 31 UK BN एन सी सी के कमांडिंग अधिकारी कर्नल प्रवीण कुमार भट्ट ने किया । महाविद्यालय ऋषिकेश के एन सी सी ऑफिसर कैप्टन डॉ सतेन्द्र कुमार ने अवगत कराया कि कैम्प में भरत मंदिर इंटर कालेज के लगभग 50  और  आई डी पी एल इंटर कालेज के लगभग 25 व समस्त 152 एन सी सी कैडेटस प्रतिभाग कर रहे है जिसमे (B)के लिए कैम्प तीन दिन तक व (C)के लिए पांच दिन चलेगा । कैम्प के दौरान सभी कैडेटस को ड्रिल,सिग्नल,मैप रीडिंग,वेपन होल्डिंग,फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर कैम्प मे कैप्टेन सुशील रावत,सूबेदार मेजर दिल बाहदुर थापा,सूबेदार मुकेश चन्द,नायब सूबेदार राम बहादुर,नायब सूबेदार अनिल,नायब सूबेदार अर्जुन थापा,नायब सूबेदार उमेश आदि उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा युवा मोर्चा ने किया रक्तदान

  सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा के लगे शिविर का जिलाध्यक्ष भुल्लर ने रक्तदान कर किया शुभारंभ — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ...