आजादी का अमृत महोत्सव

 प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों के आजादी के अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ 

भारत सरकार के सूचना मांत्रालय के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरों की प्रदर्शनी का राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद और अपर महा निदेशक आउटरिच ब्यूरों एन के कौशल ने अजीत पुर में किया शुभारंभ

हरिद्वार 19 मार्च (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण) 




आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रदर्शनी का उद्घाटन अजीत पुर के पंचायत घर के प्रांगण मे उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानंद और आउटरिच ब्यूरों के अपर महा  निदेशक एन के कौशल ने किया। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एन एस न्याय के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में लोक कलाकारो ने जँहा जन समुदाय को जागरूक किया वही मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अमृत महोत्सव आजादी के पिछतर वर्ष पूर्ण होने के उपल्क्ष में मनाया जा रहा है जो प्रधान मंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मनाया जा रहा है। यह स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महोत्सव है। अपर महानिदेशक आउटरिच ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय देहरादून  एन के कौशल ने कहा कि यह भारत को आत्म निर्भर बनाने का आंदोलन है जो पिछतर सप्ताह तक जारी रहेगा जिसमें स्वतंत्रता के पश्चात भारत को आत्मनिर्भर बनाने की योजनाओं की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

[3/19, 3:33 PM] Sanjay Verma: इस अवसर पर नेहरू युवा मंडल अजीत पुर के अध्यक्ष दिनेश कश्यप, बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डा0 बिजेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान माया राम, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अनीता वर्मा सहित आंगनवाडी कार्कत्री, बाल विकास परियोजना विभाग की अधिकारी अर्चना शर्मा, प्रखर कश्यप आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन समाजसेवी संजय वर्मा ने किया। श्रीमंत खिले राम लोक संस्कृति मंच के कलाकार सतपाल सिंह के नेतृत्व मे लोक कलाकारो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...