बड़ी कठिन है डगर पनघट की
(रूडकी से गोविंद कृपा के वरिष्ठ संवाददाता अनिल लोहानी का विश्लेषण)
चुनाव से पूर्व माननीय सांसद श्री तीरथ सिंह रावत जी की मुख्यमंत्री उत्तराखंड के रूप में ताजपोशी एक चैलेंज भरा कदम हैl यद्यपि मुख्यमंत्री जी एक जमीनी स्तर से उठे हुए नेता हैl उन्होंने घाट घाट का पानी पिया है , उनको परिस्थितियों को अपने अनुसार ढालने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी , परंतु फिर भी प्रदेश का वातावरण को बदलने में और पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में करने हेतु उन्हें जहां एक और भारतीय जनता पार्टी के संगठन ,राजनेताओं एवं कार्यकर्ताओं को एक माला में पिरोना होगा , वही दूसरी ओर शक्तिशाली विपक्ष को टक्कर देने हेतु नए सिरे से रणनीतियां बनानी होंगी l इस कार्य को करने हेतु उनके पास समय सीमा सीमित मात्रा में हैl
राज्य को एक सशक्त नेतृत्व देने हेतु मुख्यमंत्री जी को काफी कठिन निर्णय लेने पढ़ेंगे l जहां एक और उन्हें प्रशासन पर अपनी पूरी पकड़ बनानी होगी, वहीं दूसरी ओर चापलूस से दूरी बना कर चलना होगाl भारतीय जनता पार्टी के पुराने कर्मठ कार्यकर्ता जो पिछले काफी समय से पार्टी एवं संगठन से नाराज चल रहे हैं ,उनको दोबारा राज्य की धारा में जोड़कर आगे आने वाले चुनाव में सहयोग लेने की अति आवश्यकता हैl
राज्य सरकार द्वारा किए जा रही विभिन्न कार्यों की समीक्षा जमीनी स्तर पर अति आवश्यक है l राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे यह सुनिश्चित करना भी अति आवश्यक हैl
इसके साथ साथ मुख्यमंत्री जी को यह भी निश्चित करना पड़ेगा कि मैदानी क्षेत्रों को भी कैबिनेट में पर्याप्त जगह मिलेl
No comments:
Post a Comment