*रोहिताश कुँवर ज्वालापुर इंटर कालेज के पुनः प्रधानाचार्य नियुक्त*
हरिद्वार। 31 मार्च (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) ज्वालापुर इंटर कालेज में एक बार पुनः रोहिताश कुँवर ने प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी प्रधानाचार्य राम सिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने के बाद आज रोहिताश कुँवर को यह जिम्मेदारी मिली है। बता दें कि रोहिताश कुँवर पूर्व में भी प्रभारी प्रधानाचार्य रह चुके है। सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें इस पद से हटना पड़ा था। जबकि राज्य स्तरीय मिताली पुरुस्कार के बाद श्री कुँवर को दो वर्ष का सतत लाभ के रूप में सेवा विस्तार हुआ था।
मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रबन्ध संचालक ज्वालापुर इंटर कालेज ज्वालापुर डॉ. आनन्द भारद्वाज द्वारा सेवानिवृत्ति आदेश जारी करते हुए जानकारी दी कि 31 मार्च 2021 को प्रभारी प्रधानाचार्य राम सिंह चौहान की अधिवर्षता एवं सत्र लाभ समाप्त होने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त घोषित करते हुए कार्यभार से मुक्त किया जाता है। साथ ही वरिष्ठ प्रवक्ता रोहिताश कुँवर को अग्रिम आदेश तक प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्यभार दिया जाता है।
रोहिताश कुँवर के पुनः प्रधानाचार्य बनाने पर नगर निगम में भाजपा पार्षद दल के उप नेता अनिरूद्ध भाटी, पार्षद विनीत जौली, गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट के संरक्षक संजय वर्मा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा भाजपा महिला
मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या अनीता वर्मा, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास सहित शहर के कई सामाजिक-धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने बधाई दी है। बता दे कि रोहिताश कुँवर का पहला कार्यकाल बेहद प्रभार शाली रहा है। उन्होंने प्रधानाचार्य रहते हुए कालेज में शिक्षण सुधार के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया था।
No comments:
Post a Comment