मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने जीत लिया संतजनो का दिल
हरिद्वार 14 मार्च कुम्भ मेले के दौरान सक्षम संस्था के तत्वावधान में आयोजित नेत्र कुंभ का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने जोश भरे भाषण से जँहा सभागार में तालियाँ बटोरी बही अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र, म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि, सहित संत समाज और स्थानीय जनता का का दिल जीत लिया। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीरथ सिंह रावत के सत्ता सँभालते ही संत समाज को यह विश्वास हो गया है कि अब दिव्य और भव्य कुम्भ सम्पन्न होगा। भारत माता मंदिर के म0म0 स्वामी ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुम्भ मेले मे कोविड जांच को लेकर जो सकारात्मक पहल कि और देश की जनता को बिना किसी भय के हरिद्वार आने के लिए आमंत्रित किया है उसका जनता, संत समाज, व्यपारीयो में एक अच्छा संदेश गया है। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने कहा कि उत्तराखंड को तीरथ सिंह रावत के रूप में एक और योगी मिल गया है जिसके नेतृत्व मे सफल कुम्भ होगा। मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत ने जिस प्रकार पहली सरकार की गलतियों को सुधारा ,कुम्भ मेले में आने वाले तीर्थ यात्रियो को कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लाने की छूट दी है उससे हरिद्वार कुम्भ मेले पर छाए संशय के बादल छँट गए हैं समाजसेवी विनोद शर्मा, अनीता वर्मा, जगदीश लाल पाहवा आदि ने कुम्भ मेले को कोविड के भय से आने वाले यात्रियो को मुक्ति दिलवाने पर मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा तीरथ सिंह रावत के रूप में प्रदेश को सुलझा हुआ मुख्य मंत्री मिला है जो जन आकांक्षो के अनुरूप निर्णय ले रहा है।
No comments:
Post a Comment