रूडकी 29 मार्च (अनिल लोहानी संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) हर्षोल्लास के साथ रुड़की में होली का पावन पर्व मनाया गयाl करोना के साए के मध्य इस वर्ष होली के उत्सव में कुछ बदलाव नजर आएl मुख्य तौर पर लोगों कीने अपने सोसाइटी में या एक निश्चित क्षेत्र के अंदर होली खेलना उचित समझा
रंगों का प्रयोग भी सीमित मात्रा में किया गया विशेषत अबीर गुलाल का प्रयोग ज्यादा किया गयाl पानी का प्रयोग केवल बच्चों तक ही सीमित रहा l इस होली की एक खास बात यह रही कि इस बार लोगों ने नशे का प्रयोग बहुत सीमित मात्रा में किया l क्षेत्र में पिछले वर्षों में नशे को लेकर काफी लड़ाई झगड़ा या विवाद ,जो हुआ करता था वह इस बार ना के बराबर रहाl
समाज के बुजुर्ग लोगों द्वारा अपने घर में रहकर ही परिवार के व मोहल्ले के लोगों को आशीर्वाद है शुभकामनाएं दी गईl
यद्यपि करोना का भय लोगों के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था फिर भी लोगों ने बड़े हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार को मनायाl
No comments:
Post a Comment