शपथ ग्रहण समारोह

 उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों ने ली दायित्व निवर्हन की षपथ

हरिद्वार 17 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


कुम्भ मेला 2021 विश्व का सबसे बड़ा मेला है,इससे निकलने वाली सकारात्मक उर्जा से मानवता का कल्याण होगा। कुम्भ मेला दिव्य और भव्यता के साथ साथ सुरक्षित व स्वच्छ होगा। उक्त बातें यहां उत्तराखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की जनपद इकाई के शपथ ग्रहण में आये अतिथियों ने कही। बुधवार को यहां हाइवे स्थित होटल में आयोजित समारोह में यूनियन की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में कही। समारोह में यूनियन के अध्यक्ष,महामंत्री,संगठन महामंत्री,कोष सचिव सहित अन्य पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने दायित्व का निवर्हन करने की शपथ ली। समारोह में बोलते हुए पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंत महेश्वरदास ने कहा कि समाज के चार स्तम्भों से एक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को समाचार लेखन के समय सम आचार का पालन करना चाहिए। जिससे कि समाज को एक नई दिशा मिल सके। नकारात्मक समाचारों से बचते हुए सकारात्मक बातों एवं समाजसेवा करने वाले नायको को बढ़ावा देना चाहिए। पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदर दास ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मीडिया के लोग कुम्भ से मिलने वाले मंथन से निकली अमृत को बांटने का कार्य करें। विधायक आदेश चैहान ने कहा कि कुम्भ मेला के आयोजन को लेकर पहले कुछ संशय था,लेकिन अब साफ है कि कुम्भ मेला दिव्य और भव्य होगा। उन्होने पत्रकारों से आहवान करते हुए कहा कि वे अपने लेखनी के माध्यम से अफसर शाही को महिमा मण्डित ना करे,बल्कि विकास कार्यो में आ रही दिक्कतों के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को सामने लाने का कार्य करें। समारोह को सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि,सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष हरेन्द्र गर्ग,समाजसेवी व चिकित्सक डा.रविकांत शर्मा ने नये पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कुम्भ मेला के दिव्य और भव्य,सफल बनाने में योगदान देने का आहवान किया। इस दौरान यूनियन के निवर्तमान अध्यक्ष दीपक नौटियाल ने अपने कार्यकाल का ब्यौरा रखते हुए बताया कि अपने कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से आर्थिक लेन-देन करते हुए यूनियन के लिए बचत करके दी है। निवर्तमान महासचिव मेहताब आलम ने सभी सदस्यों का अभार जताया। इससेे पूर्व समारोह का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।  इस दौरान यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय आर्य,महामंत्री अमित कुमार गुप्ता,संगठन महामंत्री राज कुमार,कोष सचिव डा.मनोज कुमार सोही,उपाध्यक्ष श्रवण झा,तनुज वालिया,जगदीश शर्मा देशप्रेमी,सचिव राम कुमार शर्मा,शिव प्रकाश शिव,गोपाल कृष्ण पटुवर,कुलभूषण शर्मा,प्रचार सचिव मनोज खन्ना,आय-व्यय निरीक्षक डाॅ.हिमांशु द्विवेदी, विधि सलाहाकार कुशल पाल सिंह चौहान, के अलावा सदस्य कार्यकारिणी के तौर पर रोहित सिखौला,डाॅ.प्रदीप कुमार जोशी,के.के.पालीवाल,आशु शर्मा,राजीव तुम्बड़िया दीपक मिश्रा, अनिरुद्ध भाटी, के के पालीवाल, मनोज त्रिपाठी, अंशुल श्रीकुंज आदि ने दायित्व निवर्हन की शपथ ली। इस मौके पर श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के कोठारी महंत दामोदरदास महाराज, समाजसेवी  भूपेंद्र  कुमार, प्रेस क्लब के महामंत्री धर्मेन्द्र चौधरी, गवाक्ष जोशी, राजेश नैथानी, भूषण शर्मा, आदर्श, राहुल शर्मा, प्रमोद चड्ढा, वासु गर्ग एडवोकेट, महिला कांग्रेस नेत्रीअंजू द्विवेदी, वरिष्ठ समाज सेवी व बहादराबाद ब्लॉक प्रमुख पति प्रिया व्रत, वरिष्ठ समाज सेवी पवन चौहान, सरकारी ठेकेदार सुशील शर्मा, होटल व्यवसायी श्याम सुंदर बग्गा,अशोक जोशी,मीनाक्षी जोशी, डॉ राधिका नागरथ,पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश शर्मा, संजय रावल,अविछित रमन,पूर्व महासचिव राजेंद्र नाथ गोस्वामी, एन यू जे (I) के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बाल कृष्ण शास्त्री,महामंत्री जय पाल सिंह, दया शंकर, ब्रज पाल सिंह, सीमा चौहान, प्रमिला फक्कड़,नरेंद्र लाल  ढल्ला,अवधेश शिवपुरी,श्रवण कुमार अरोड़ा, कमल मिश्रा, कमल अग्रवाल, गोस्वामी गगन दीप, नवीन चौहान, रूपेश वालिया, दीपक मिश्रा, सन्दीप शर्मा, पवन चौहान, मनोज सेठी,वंदना गुप्ता, अनिल भास्कर, वरिष्ठ समाज सेवी भगवती शरण अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कालरा,ब्रजेश सिंह,भूपेंद्र सिंह,सहित बड़ी संख्या में पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शाॅल व गंगाजली देकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन डाॅ0रजनी कांत शुक्ल ने किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...