बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के चैयरपर्सन विनोद कुमार शर्मा ने लगाया करोना वैकसीन का टीका
हरिद्वार 4 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) जनमानस में करोना वैकसीन के प्रति भ्रांतियो को दूर करने के लिए तथा जनजागरूकता बढाने के लिए इन दिनों राजनेता प्रशासनिक अधिकारी वैकसीन का टीका लगवा रहे है और जनता को प्रेरित कर रहे हैं कि वैकसीन सुरक्षित है। इसी क्रम में जिला बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के चैयरपर्सन विनोद शर्मा ने वैकसीन का टीका लगवाया।
No comments:
Post a Comment