संत सेवा, गौ सेवा माधव सेवा :-श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज

 श्रीस्वामिनारायण आश्रम भूपतवाला में निरंतर हो रही है संत, गौ सेवा 

हरिद्वार 17 मार्च  तीर्थ नगरी हरिद्वार में गुजराती समाज की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्रीस्वामिनारायण आश्रम में कुम्भ  मेले में आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज की गरिमापूर्ण सानिध्य एवं आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में नित्य संत गौ सेवा का प्रकल्प गतिशील है गुजरात से आऐ श्रद्धालु भक्तो ने बुद्धवार को धार्मिक अनुष्ठान के पश्चात गौ पूजन किया और संतजनो को भोजन, वस्त्र और दक्षिणा का वितरण किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने श्रद्धालु भक्तो को अपने आशीर्वाद और आशीर्वचन से अभिसिंचत किया।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...