राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण-पत्र
परीक्षा का आवेदन होगा आॅनलाईन: डाॅ. बत्रा
31 मार्च, 2021 से पूर्व ही स्वयंसेविओं को करने होंगे आवेदन
हरिद्वार 19 मार्च, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त स्वयंसेविकायें ‘बी’ व ‘सी’ प्रमाण-पत्र परीक्षा के आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर दिनांक 31 मार्च, 2021 तक आॅनलाईन अनिवार्य रूप से जमा करा दें।
राष्ट्रीय येवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सुषमा नयाल ने जानकारी देते हुए हेमवती नंदन बहुगुणा केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. ओ.के. बेलवाल के निर्देशानुसार उक्त परीक्षाओं की आवेदन पत्र की अन्तिम तिथि 31 मार्च, 2021 तक निर्धारित की गयी है। प्रो. बेलवाल ने महाविद्यालय को सूचित किया है कि बी तथा सी प्रमाण-पत्र की परीक्षा सम्भवतः अपै्रल माह से प्रारम्भ होगी जिनके प्रवेश पत्र अप्रैल के प्रथम सप्ताह में अभ्यर्थी को स्वयं ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट से आॅनलाईन ही निकालने होंगे। डाॅ. नयाल ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि बी व सी प्रमाण-पत्र की परीक्षा आवेदन पत्र का शुल्क रा.से.यो. की स्वयंसेविकाओं द्वारा स्वयं ही विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर आॅनलाईन ही जमा किया जायेगा। आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क की हार्डकाॅपी महाविद्यालय में 31 मार्च, 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करा दें।
No comments:
Post a Comment