लघु व्यापारियों ने दिल्ली में की निशंक से मुलाकात

 *हरिद्वार,*4 मार्च  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतवर्ष के रेडी पटरी  के कारोबारी (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर 10% आरक्षण के साथ निशुल्क कक्षा 1 से 12वीं तक केंद्र सरकार के संरक्षण में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के दृष्टिगत शिक्षा अर्जित कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, प्रदेश लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के नई दिल्ली आवास पर प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर भारतवर्ष के सभी नगर पालिका, नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के परिवारों का सर्वे कराकर केंद्र सरकार के संरक्षण में स्ट्रीट वेंडर्स के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करा कर निशुल्क शिक्षा अर्जित कराए जाने की मांग को लेकर योजनाएं व नीति बनाए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर नेशनल एसो. ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया (नासवी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कोरोनकाल को दृष्टिगत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में मार्च 2020 में भारतवर्ष के 50 लाख (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को केंद्र सरकार के संरक्षण में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को मजबूत किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया जा चुका है, असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में यदि भारत सरकार संरक्षित करती है तो उससे भारत सरकार के उद्देश्यों की पूर्ति "पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया" का मिशन न्याय संगत रूप से पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा शिक्षा के लाभ मध्यमवर्ग, असंगठित क्षेत्र के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के बच्चों को दीया जाना न्याय पूर्ण होगा।


केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, मंजुल तोमर पिंकी, राजकुमार एंथनी, सतीश प्रजापति, दिलीप कुमार, प्रभात चौधरी, नीतीश अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...