सुबोध राकेश ने किये चैक वितरित



*भगवानपुर नगर पंचायत के कार्यालय मे  स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में 40 लोगों को 12000 धनराशि के चेक वितरित करते हुए पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश एवं वार्ड मेंबर 5 से सभासद अयूब ठेकेदार*


*भगवानपुर  6मार्च (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)! 


   नगर पंचायत स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत पूर्व राज्य मंत्री सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने वार्ड नंबर 5 से 40 लोगों को 12000 हजार रुपए की धनराशि के चेक वितरित किए इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड/सदस्य जिला पंचायत सुबोध राकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के माध्यम से हर समस्या का समाधान कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि भगवानपुर नगर पंचायत के स्वच्छ भारत मिशन शहरी विकास के तहत योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है इस मौके पर वार्ड 5 से सभासद अयूब ठेकेदार,फरमान अली, इरफान ठेकेदार,जावेद,अमर सिंह,रानी,इरफाना, नौशाद,प्रवीण,असगरी,सद्दाम, सुफियान,गुलजारा,जुल्फ कार, रिहान,नगमा,नईम,सविता, अमरावती,सुमन,नरगिस,इरशाद, नूरजहां, सीमा,रणधीर, रजनीश,मेहताब,पारुल,पूजा,  धर्मवीर,निजाम अली,रजनीश वर्मा,संजीव कुमार,रोहित कुमार,बबलू मास्टर ब्रह्मपाल,सोमपाल आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...