*हरिद्वार नेत्र कुंभ में आज तक हजारों लोग हो चुके हैं लाभान्वित*
हरिद्वार 26 मार्च (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
आध्यात्मिक महाकुंभ के मध्य हरिद्वार में विगत दो सप्ताह से छः केन्द्रो के माध्यम से चल रहे नेत्र कुंभ में अब तक कुल निःशुल्क नेत्र जाँच-13033 एवं निःशुल्क चश्मा वितरण-9205 हो चुके हैं। उपरोक्त जानकारी नेत्र कुंभ के उत्तराखण्ड प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रदान करते हुए बताया कि 25 मार्च 2021को विभिन्न सेंटरो पर ओपीडी में 1503 रोगीयो के नेत्रो के जाँच के पश्चात-1021 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित किये गये। हरिद्वार नेत्र कुंभ के मुख्य प्रबंधक ललित पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नेत्र कुंभ 27 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होने ने बताया कि सक्षम संस्था का संकल्प हैं कि देश से अंधता का निवारण हो भारत सक्षम और समर्थ बने।
No comments:
Post a Comment