*नेत्र कुंभ में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय ऑप्टोमेट्री दिवस*
हरिद्वार24 मार्च (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
अंतर्राष्ट्रीय ऑप्टोमेट्री दिवस के उपलक्ष में आज नेत्र कुंभ के मुख्य केंद्र ऋषि कुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के सभागार में एक भव्य आयोजन किया गया।
अनंत मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड के प्रांत प्रचारक युद्धवीर जी,विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति सुनील जोशी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉक्टर सुबोध दीक्षित अध्यक्ष ऑल इंडिया आप्टोमेट्री एसोसिएशन रहे।
कार्यक्रम में सक्षम के प्रांत सचिव एवं नेत्र कुंभ मुख्य प्रबंधक ललित पंत में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट को आह्वान किया की इस विशेष नेत्र कुंभ के कार्यक्रम में सभी निरंतर सेवाएं दे यह सेवाएं उनको अवश्य ही सकारात्मक ऊर्जा देने के साथ-साथ पुण्य का भी भागीदारी बना रही हैं ।
मुख्य अतिथि युद्धवीर जी प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उत्तराखंड ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है इस प्रकार से यदि हम निरंतर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते रहेंगे तो अवश्य ही धर्म की राह पर चल पड़ेंगे ।सक्षम के द्वारा दिव्यांग जनों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर किए गए कार्यों की उन्होंने सराहना की और आम जनमानस से जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग का आह्वान किया।
कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सुबोध दीक्षित ने इस क्षेत्र के द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण जैसे किए गए कार्यों के प्रति सभी ऑप्टोमेट्रिस्ट के कर्तव्यनिष्ठता को सराहा एवं इसी प्रकार से सक्षम के साथ जुड़े रहकर सेवाभावी कार्यों में बढ़ चढ़कर कार्य करने के लिए तत्परता दिखाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन अखिल भारतीय ऑटोमेट्रिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ राजीव प्रसाद एवं डॉ अनुराग राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान डॉ महेश खेतान नेत्र चिकित्सक राजकीय चिकित्सालय रुड़की, डॉक्टर संजय गुप्ता चिकित्सक राजकीय आयुर्वैदिक महाविद्यालय सक्षम से पश्चिम क्षेत्र के संगठन मंत्री राजस्थान के संगठन मंत्री कमल जी, रामजी राजवाड़े छत्तीसगढ़, अनूप पांडे जी प्रांत सचिव छत्तीसगढ़ ,जम्मू कश्मीर,कर्नाटका, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश,प्रयागराज, कानपुर,गाजियाबाद,लखनऊ, दिल्ली, बरेली, आगरा, हल्द्वानी पौड़ी से आए स्वयंसेवी के अतिरिक्त प्रांत सह सचिव कपिल रतूड़ी ,सह सचिव भुवनगुणवंत,अस्थि बाधित प्रकोष्ठ प्रमुख विपिन धीमान,जिला अध्यक्ष सक्षम जगदीश लाल पाहवा,चंद्रमोहन गॉड, सत्यव्रत,पूर्व प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख मनोज, केरल प्रांत से पदमनाथन जी प्राणदा प्रकोष्ठ प्रमुख, टी०पी०चंद्रशेखर जी तमिल नाडु, जम्मू एंड कश्मीर से अजीत सिंह कोतवाल-उपाध्यक्ष सक्षम, प्रेमपाल सिंह-कोषाध्यक्ष सक्षम एवं गुलजार सिंह जमवाल एवं सतीश शर्मा जी कार्यकर्ता सक्षम, जिला संघ चालक हरिद्वार,ऑप्टोमेट्रिस्ट नीलम, संभव, राजेश वर्मा, सरताज आलम,अभिलाष, अभिषेक,आलोक,अंकित तिवारी, राकेश वर्मा, सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट शिवा रामकृष्ण, निर्मला जोशी,नीरा तिवारी, गौतम तिवारी ,ललिता उनियाल, सुलोचना बिष्ट,पंकज भट्,दिलीप ,रोहित, यशोधन,लता पंत जोशी, कैलाश पंत,दिव्या नेगी, दुर्गा चौहान पौड़ी, पूर्णिमा गुणवंत हल्द्वानी,आयुष हरबोला इवेंट मैनेजर,आदि लोग शामिल रहे उपरोक्त जानकारी सक्षम के प्रांत प्रचार प्रमुख अनंत प्रकाश मेहरा ने प्रदान की।
No comments:
Post a Comment