लघु व्यापार एसोशिएसन ने किया महिलाओ का सम्मान

 *हरिद्वार 8 मार्च (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) फुटपाथ के कारोबारी लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर असंगठित क्षेत्र के गंगा के घाटों पर फूल, प्रसाद, चूड़ी, बिंदी, माला बेचने वाली महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया, साथ ही सरकार से यह भी मांग की दैनिक फुटपाथ पर कारोबारी महिलाओं की अलग से जनगणना करा कर महिलाओं के उत्थान व महिला सशक्तिकरण की लक्ष्य पूर्ति को ध्यान में रखते हुए असंगठित क्षेत्र की आत्मनिर्भर महिलाओं को मुख्यधारा में लाकर स्वरोजगार के अवसर से संरक्षित किए जाने पर जोर दिया।


इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन धरातल पर आज भी असंगठित क्षेत्र की रेडी पटरी के लघु व्यापारी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण उत्थान की योजनाओं की दरकार है। उन्होंने कहा राज्य सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र की रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी महिलाओं को सशक्तिकरण उत्थान के लिए अलग से सर्वे कराकर सामाजिक मुख्यधारा में लाने के लिए महा योजनाएं बनानी होंगी। उन्होंने यह भी कहा गंगा के घाटों पर पीढ़ी दर पीढ़ी से फूल, प्रसाद बेच कर अपना गुजर-बसर करने वाली महिलाओं की काफी तादाद है लेकिन जागरूकता के अभाव के कारण महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं से आज भी असंगठित क्षेत्र की महिलाएं वंचित है।


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित हुई असंगठित क्षेत्र की रेड़ी पटरी की महिलाओं में मंजुल सिंह तोमर, पुष्पा दास, सावित्री देवी, गुड्डी देवी, राधा देवी, कमलेश अनीता रावत, बिट्टू देवी, मणि कश्यप, नेहा देवी, पुष्पा सिंह, शांति देवी, सुमन  प्रभादेवी, आशा देवी, राजेंद्र पाल, जय सिंह बिष्ट, प्रभात चौधरी, विवेक त्यागी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...