भारत में बनी वैकसीन हैं प्रभावी और सुरक्षित :-भक्त दुर्गा दास
लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने संतजनो के साथ लगवाया वैकसीन का टीका
हरिद्वार 27 मार्च संत समाज वैकसीन का टीका लगवाने के लिए जागरूक है, प्रतिदिन संतजन ऋषि कुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय, रामाकृष्णा मिशन हास्पिटल जा कर वैकसीन का टीका लगवा रहे है वहीं विभिन्न अखाडो में स्वास्थ्यकर्मी संयासी संतजनो को टीका लगा रहे हैं। लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास, रामनिकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी ज्ञानानंद, ब्रह्मनिवास आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मदेव, स्वामी पुष्पेंद्र पुरी, महंत रविदेव शास्त्री सहित संतजनो ने वैकसीन के टीके लगवाऐ। इस अवसर पर लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा दास ने कहा कि भारत में बनी वैकसीन प्रभावी और सुरक्षित है जिसको पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। उन्होने ने कहा कि विश्व में भारत ने सबसे पहले वैकसीन बना कर इतिहास रचा है और पूरे विश्व में अनेक देशों को निःशुल्क वैकसीन उपहार में देकर मानवीय कार्य किया है। उन्होने कहा कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में ही सम्भव हो सका है। संतजनो ने वैकसीन लगाने वाले चिकित्सको को आशीर्वाद प्रदान किया। जनपद हरिद्वार के नोडल अधिकारी डा0 नरेश चौधरी, डा0 संजय गुप्ता ने संतजनो से आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment