हरिद्वार 25 मार्च ( दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)
भाजपा जिला कार्यालय हरिद्वार पर उत्तराखंड सरकार के शहरी विकास एवं संसदीय कार्य कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने आज कार्यकर्ताओं के साथ परिचयात्मक बैठक की एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर तक जन जन तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार काम कर रही है वह ऐतिहासिक है मोदी जी ने पूरे विश्व में देश को एक नई पहचान दिलाने का काम किया है पूरे विश्व में आज भारत का नाम सम्मान से लिया जाने लगा है उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माननीय स्वामी यतिस्वरानंद भी मौजूद रहे स्वामी यतिस्वरानंद ने कहा की देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत ही हमारी राज्य और केंद्र में सरकार है कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की रक्षा की जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने की एवं कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री आदेश सैनी ने किया कार्यक्रम में दायित्वधारी शोभाराम प्रजापति संजय सहगल सुशील चौहान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी, काशीनाथ एवं ओमप्रकाश जमदग्नि, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, देशपाल रोड जिला मंत्री आशु चौधरी, अनामिका शर्मा, प्रवेश प्रिया, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, नेता पार्षद दल सुनील गुड्डू ,नगर पंचायत चेयरमैन मानवेंद्र चौधरी ,अमरीश गर्ग मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, अमरीश शर्मा, आशुतोष चक्रपाणि ,राजबाला सैनी ,सोनू धीमान ,विकासपाल प्रशांत पोसवाल ,राजकुमार अरोड़ा , विमला डोडियाल, रीमा गुप्ता, प्रतिभा चौहान, विपिन शर्मा संजय कुमार आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment