नेत्र कुंभ की पाँचवी यूनिट का हुआ शुभारंभ


**नेत्र कुंभ पंचम केंद्र (स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल अस्पताल द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन एवं चौधरी चरण सिंह घाट) नेत्र जांच निशुल्क नेत्र जांच उद्घाटन सत्र सत्र*

स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन एवं चौधरी चरण सिंह घाट पर आयोजित नेत्र कुंभ का शुभारंभ सत्र उद्घाटन संपन्न*

म0म0 स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि 

अवधूत मंडल आश्रम परिसर में स्थित स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में हुआ नेत्र कुंभ यूनिट का शुभारंभ 

सूरत गिरि बंगला आश्रम के परमाध्यक्ष म0म0 स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज और अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने किया नेत्र कुंभ की पाँचवी यूनिट का शुभारंभ 

हरिद्वार 16 मार्च  (अनीता वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)   हरिद्वार में सक्षम और उनकी सहयोगी संस्थाओ के माध्यम से आयोजित नेत्र कुंभ के अन्तर्गत प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परिसर में स्थित स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय में नेत्र कुंभ की पाँचवी यूनिट का शुभारंभ सूरत गिरि बंगला आश्रम के परमाध्यक्ष म0म0  स्वामी विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज और प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के निदेशक अश्वनी कंसल और  संचालन सक्षम के प्रचार प्रमुख अनंत मेहरा ने किया। 

इस अवसर पर म0म0 स्वामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वेश्वरा नंद गिरि महाराज ने कहा कि सेवा ही परम धर्म और ईश्वर पूजा के समान हैं। सक्षम और उनकी सहयोगी संस्थाओ ने हरिद्वार कुम्भ मेले में जो नेत्र कुंभ आयोजित किया है उससे हर क्षेत्रीय व्यक्ति और आने वाले तीर्थ यात्रियो को लाभ मिलेगा।

 सक्षम संस्था ने सेवा की गंगा प्रवाहित करके जो मानव सेवा का प्रशंसनीय कार्य किया वह ईश्वर पूजा के समान हैं। 

विशिष्ट अतिथि प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश महाराज ने सक्षम और उनकी सहयोगी संस्थाओ को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो हाथ सेवा के लिए आगे आते है वे परमात्मा का कार्य करते है मनुष्य को परमात्मा ने सबसे अमूल्य उपहार आँखें दी है जिसका कोई विकल्प नहीं है। सक्षम संस्था ने नेत्र कुंभ का आयोजन हर मानव मात्र की सेवा का कार्य किया हैं। 

इस अवसर पर सक्षम के प्रांत सचिव ललित पंत, श्रीमान डॉक्टर संतोष क्रलेती-अखिल भारतीय संयुक्त सचिव सक्षम, श्री चंद्रशेखर अखिल राष्ट्रीय अधिकारी सक्षम, शिव राम कृष्ण सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट डा0 महेश, डा0सतसंगी,डा0 बी०डी०जोशी, जगदीश लाल पाहवा, डा0 ललित मोहन उप्रेती, सहित स्वामी राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 संजय शाह, डा0 नीरज सारस्वत, एम सी काला, निधि,अमन,दिव्या नेगी, कपिल रतूड़ी,सीमा,नेहा मलिक, आदि उपस्थित रहे।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...