नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया महिला दिवस

हरिद्वार /अजीत पुर 8मार्च ( विनीत गिरि संवाददाता गोविंद कृपा कनखल) 


पंचायत घर अजीतपुर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया साथ ही ग्रीन विलेज क्लीन विलेज का कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मायाराम द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष डॉ विजेंद्र सिंह रहें, कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक हिमांशु राठौर द्वारा किया गया. कार्यक्रम में हिमांशु जी नें महिलाओं को उनके आरक्षण व अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भारत में सन 1975 को आधिकारिक मान्यता दी गई तब से हमने इसे थीम के साथ मनाना शुरू किया । जिसे हमने सेलिब्रेट इन द पास्ट एवं प्लैनिंग फॉर द फ्यूचर का नाम दिया ।परंतु यह 1908 में न्यूयॉर्क से शुरू हुआ था बाद में इसे सभी जगह लागू किया गया. संध्या कौशिक ने कहा कि आज महिलाओं के सपने मरने नहीं दिए जाते हैं बल्कि उन्हें साकार किया जाता है। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी सहायिका एवं आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. गांव की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा बनाए गए समूह के अध्यक्षता करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया और उन्हें पुरस्कार से नवाजा गया। कावेरी चौहान पुत्री पंकज चौहान पंजनहेड़ी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु सम्मानित किया गया. जूनियर हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिकाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक प्रखर कश्यप, श्री दिनेश कुमार, नेतराम कश्यप, पंकज चौहान विश्व हिन्दू परिषद, श्रवण कुमार, मनु काजला,  काजल, सुभाष, राजू, विशाल, नेपाल, सुमित्रा, नीलम, चंद्रकांता, विद्योत्तमा, रूबी, कुमारी पारुल, पिंकी, रेनू, अनीता, प्रेमा, संगीता, कमला, मिथिलेश, पूजा, कावेरी, तनिष्का चौहान, रानी, रीता, रेखा, बृजेश, रानी, मूर्ति, हिमांशु , किरण चौहान ,आंचल, मीनाक्षी आदि महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...