समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा और हरेन्द्र गर्ग बने संरक्षक

हरिद्वार  22 मार्च (रजत अरोडा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)    गढ़वाल उत्तराखंड के हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र मे  एकल ग्राम संगठन के कार्य को विस्तृत करने हेतु   एक महत्वपूर्ण बैठक  प्राचीन अवधूत आश्रम हरिद्वार में  एकल ग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान इंद्रमोहन अग्रवाल के द्वारा आहूत की गयी ।
इसी क्रम मे   एकल अभियान समिति उत्तराखंड द्वारा समस्त उद्यमियों व समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि  के  रूप में प्रतिष्ठित व्यवसायी व समाजसेवी,ऊर्जावान व्यक्तित्व के धनी  श्री मान हरेन्द्र गर्ग जी को अध्यक्ष  तथा मितभाषी एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान जगदीश पाहवा जी को  संरक्षक बनाया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभियान की भूमिका व कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया।तदोपरांत भारत लोक शिक्षा परिषद उप चैप्टर रुद्रपुर के अध्यक्ष श्री अरुण अग्रवाल ने अपना अनुभव कथन कहा।
उत्तराखंड संभाग के अध्यक्ष श्री दिनेश भारद्वाज ने उत्तराखंड में एकल अभियान की सफलता सूत्र व भावी कार्य योजना पर अपने विचार व्यक्त करे।
जिला हरि कथा खटीमा के अध्यक्ष श्री भुवन  चंद्र जोशी ने एकल सेवा में जुड़ने के पूर्व  व  पश्चात प्राप्त संतुष्टि भाव को अपने *मन की बात*  के माध्यम से अभिव्यक्त करते हुए कहा कि एकल का कार्य रामजी का कार्य है और यह हमें ईश्वरीय अनुभूति तो करवाता ही है साथ ही दरिद्र नारायण की सेवा का भी अवसर दे रहा है। अतः समाज के  सभी सबल - सफल श्रेष्ठजन इस पुण्य कार्य  में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने मानव जीवन को सार्थक्तता प्रदान करे।
श्रीमान जगदीश पाहवा ने कहा कि एकल परिवार एक महान ईशवरीय कार्य कर रहा है और इस पुण्य कार्य में सहभागी बनकर वे अति गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
श्री हरेन्द्र जी गर्ग ने कहा कि आज के सामाजिक संक्रमण काल में जिस तरह हमारी युवा पीढ़ी भटक गई है एकल अभियान के द्वारा  उनको संस्कार शिक्षा के माध्यम से संस्कारित करने का जो विशिष्ट प्रयास नगर व ग्रामस्तर पर किया जा रहा है उसके चलते हम अपने युवा शक्ति को अवश्य ही  उचित व उपयुक्त दिशा तथा दशा दे पाएंगे ऐसा मेरा विश्वास  है और इस यज्ञ में वो भी शामिल हैं।
एकल श्री हरि कथा योजना के मार्गदर्शक मा स्नेहपाल सिंह जी ने सभी उपस्थित समितिजन तथा सेवावर्तियों को अपने आशीर्वचनों से कृतार्थ कर आग्रह किया कि हम सभी भविष्य में अपने समाज के दलित वंचित, शोषित  भाईबहनों की भी चिंता करें।
इस अवसर पर एकल ग्राम संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भुवन चन्द्र पाण्डेय, सम्भाग महिला समिति उपाध्यक्ष श्रीमती शांति पांडे ,श्री आदित्य नागर,प्राचीन अवदूत मण्डल आश्रम के महन्त श्री रूपेन्द्र प्रकाश जी महराज, उत्तर प्रभाग बी के प्रभाग प्रमुख श्री प्रमोद सिंह ,सम्भाग अभियान प्रमुख
अरविन्द कन्नौजिया आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...