जूना, अग्नि और किन्नर अखाड़े की पेशवाई



 जूना अखाड़े की पेशवाई का ज्वालापुर से लेकर हरिद्वार तक हुआ स्वागत 

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद का भव्य रथ और किन्नर अखाड़ा रहा आकर्षक का केंद्र 

ज्वालापुर 4 मार्च (संजय वर्मा सम्पादक गोविंद कृपा )कुम्भ मेले के आगाज को गति देते हुए दूसरी  पेशवाई के रूप में जूना अखाड़े की भव्य पेशवाई ज्वालापुर के गुगाल मैदान से निकली जिसका शहर भर में भव्य स्वागत हुआ। केन्द्रीय मंत्री निशंक के प्रतिनिधि के रूप में ओम प्रकाश जमदग्नि, अपर मेला अधिकारी सरदार हरवीर सिंह, लाल माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक भक्त दुर्गा, समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, अवनिश जिंदल, संजीव चतुर्वेदी, भाजपा नेता अनिरूद्ध भाटी सहित व्यपारीयो, नेताओ, संतजनो ने अपने आश्रमो के बाहर पेशवाई का स्वागत किया। जूना, अग्नि अखाडो के महामंडलेश्वर के साथ साथ सभापति श्रीमहंत प्रेम पुरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी आदि पेशवाई में शामिल रहे। पेशवाई में आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि का रथ आकर्षक का केंद्र रहा जिस पर भारत माता मंदिर समन्वय सेवा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी आई डी शर्मा आदि सवार थे। पेशवाई में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र किन्नर अखाड़ा रहा उनके सामने जूना, अग्नि अखाड़े का रंग फिका रहा। सांय काल प्रारंभ हुई पेशवाई देर रात माया देवी प्रांगण मे पहुँची। आयोजको द्वारा पेशवाई का समय परिवर्तन के निर्णय ने श्रद्धालु भक्तो को देर तक इंतजार करने पर विवश किया जिसके चलते हरिद्वार पहुँचते पहुँचते पेशवाई अस्त व्यस्त हो गई। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा, वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी अर्जुन पुरी जैसी विभूतिया दिखाई ही नहीं पडी। कुल मिलाकर निरंजनी अखाड़े की पेशवाई ने बाजी मार ली।






No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...