एस एम जे एन कालेज की तीन छात्राओं का हाकी टीम में चयन


हरिद्वार 15 मार्च, (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) द्वारा आयोजित अन्तर्महाविश्वविद्यालीय नाॅर्थ जाॅन महिला हाॅकी प्रतियोगिता आयोजित पटियाला हेतु एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज की तीन छात्राओं कु. दुर्गा कौरंगा बी.ए. पचंम सेमेस्टर, कु. विमलेश कौरंगा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर तथा कु. हिमानी कौरंगा बी.ए. तृतीय सेमेस्टर का चयन नार्थ जोन हेतु हुआ था। यह प्रतियोगिता पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला में लखनऊ की टीम एवं हेमवती नंदनबहुगुणा विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर के मध्य खेला गया जिसमें तीनों छात्राओं ने खेल भावना का परिचय देते हुए अपनी टीम के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया। 

महाविद्यालय पहुंचने पर तीनों छात्राओं को प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा तथा क्रीड़ा समिति द्वारा स्वागत किया गया। प्राचार्य ने तीनों छात्राओं को शुभकामनायें एवं ट्रैक सूट  देते हुए कहा कि इस प्रकार की खेलकूद प्रतिभाओं को महाविद्यालय स्तर पर और भी अधिक सुविधाएं उपलब्ध करा कर उनकेे खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयत्न करना चाहिए।

डॉ बत्रा ने कहा कि इस सत्र से कालेज के छात्र छात्राओं को अधिक सुविधाओं से सुसज्जित खेलकूद का मैदान उपलब्ध होगा। कालेज प्रबंधन इस दिशा में निरन्तर प्रयत्नशील हैं।

 डाॅ. बत्रा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा काॅलेज का नाम ऊंचा करने पर  मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, सहायक क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. सुषमा नयाल, प्रो. विनय थपलियाल व क्रीड़ा प्रशिक्षक योगेश कुमार रवि को बधाई दी।  

इस अवसर पर मुख्य क्रीड़ा अधीक्षक डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर ने छात्राआें के लिए नवीन खेलों को और अधिक प्रोत्साहित करने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। 

इस अवसर पर डाॅ. मन मोहन गुप्ता, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय आदि ने छात्राओं को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...